9 Incident will arrive soon / शीघ्र ही घटने वाली हैं 9 घटनाएं ?
आदिश्री अरुण
(1) भगवान कल्कि के द्वारा पापी, दुष्ट,
म्लेच्छ, बर्बर इत्यादि का संहार होगा
(2) राजा के वेश में छिपकर रहने वाले
कोटि - कोटि डाकुओं का संहार करना
(3) सरकार कर पर कर बढ़ाते
(Increase Taxes day by day)
जाएँगे, मंहगाई चरम सीमा पर
पहुँच जाएगी
(4) लोगों का आचरण बहुत ही खराब हो
जाएगा
(5) एक बहुत बड़ा युद्ध होगा अथवा
तृतीय विश्व युद्ध होगा
(6) सूर्य अँधेरा हो जाएगा और चाँद लहू के जैसा लाल हो जाएगा
(7) बहुत बड़ा भूकंप होगा, पहाड़ अपने स्थान से खिसक जाएगा
(8) धरती पर पूरी जनसंख्या का दो तिहाई लोग मरे जाएँगे तथा एक तिहाई लोग बचे रहेंगे
(9) धर्म की अच्छी तरह से स्थापना होगी