5 Incident will take place / कौन सी 5 घटनाएँ घटेंगे ?
आदिश्री अरुण
(1) कल्कि अवतार बहुत ही बलवान, बुद्धिमान और
पराक्रमी हैं । मन के द्वारा चिंतन करते ही उनके
पास इच्छानुसार वाहन अस्त्र-शस्त्र, योद्धा और कवच
उपस्थित हो जाएँगे। वे ब्राह्मणों की सेना साथ लेकर
संसार में सर्वत्र फैले हुए म्लेच्छों को नाश कर डालेंगे।
वही सब दुष्टों को नाश करके सत्ययुग का प्रवर्तक होंगे।
( (2) कलयुग के बाद एक बार फिर से नए युग और
नये संस्कृति और सभ्यता का प्रारंभ होगा।
(3) जिस समय सूर्य, चन्द्रमा और बृहस्पति एक ही
समय एक ही साथ पुष्य नक्षत्र के प्रथम पल में प्रवेश करेंगे, एक राशि पर आएंगे , उसी समय सत्य-युग का
प्रारम्भ होगा।
(4) ग्रहों की गति अनुकूल हो जाएगी ।
(5) सबका मंगल होगा तथा सुभिक्ष और आरोग्य का विस्तार होगा।