What is Nine Desire of Lord / क्या है परमेश्वर की 9 इच्छाएँ ?

क्या है परमेश्वर की 9  इच्छाएँ ?

ईश्वरपुत्र अरुण 

What is Nine Desire of Lord

 क्या है परमेश्वर की 9  इच्छाएँ ?
परमेश्वर अवतार लेकर नए नाम "कल्कि" नाम से भारत के पूण्य भूमि पर आए । वे आपके जरूरतों को पूरा करने एवं  आपके जीवन में चमत्कार करने के लिए आए हैं ।  वे आपके  सभी बिमारियों, पड़ेशानिओं को दूर करने तथा दुःख रूपी घाव को भरने आए हैं । इनकी  9  इच्छाएँ हैं जो निम्न प्रकार है :
(1) जो मेरे दृष्टि में अच्छा है उसको मैं बुद्धि, ज्ञान और आनन्द दूंगा तथा  पापी को दुःख भरा काम दूंगा  ।
(2) जो मेरी सब आज्ञाओं को माने वह सब जोखिम से बचा रहेगा ।
(3) जो मेरे भवन में अनिवार्य रूप से दशमांस दिया करेगा उसके ऊपर मैं अपरम्पार आशीष की बरसात करूँगा ।
(4) जो मेरी सब आज्ञाओं को माने तथा सब विधियों का पालन करे तो वह जीवित रहेगा ।
(5) मेरे नाम में बने रहने के कारण जितना तुम खो दिए हो उसका मैं दूना दूंगा ।
(6) जिनकी लज्जा की चर्चा सारी धरती पर फैली है उसकी प्रशंसा और कीर्ति मैं सब जगह फैला दूंगा ।
(7) जो अंत समय तक धीरज धरे रहेगा उसका मैं उद्धार करूँगा ।
(8) पौ फटते ही (अर्थात ब्रह्म-मुहूर्त में) मैं तुम्हारी सहायता करूँगा । इसलिए तुम सभी ब्रह्म-मुहूर्त में उठा करो ।
(9) विपत्ति के दिनों में मैं तुम्हारी  रक्षा करूँगा, जब तुम विमार होंगे तब मैं तुम्हें पूरे बिछौने पर उलट कर ठीक (चंगा) करूँगा।  

Post a Comment

और नया पुराने