क्या है कल्कि जी का मुख्य दो विश्वस्तरीय मिशन His global mission ?
(ईश्वर पुत्र अरुण)कल्कि जी का मुख्य दो विश्वस्तरीय मिशन His global mission :
(1) फिर से आध्यात्मिक ज्ञान को पृथ्वी पर स्थापित करना, सच्चे धार्मिक परंपराओं को स्थापित करना तथा मानव जाति के उत्थान के लिए प्रामाणिक ग्रंथों को पुनर्जीवित करना(2) राजा के वेश में छिप कर रहने वाले कोटि - कोटि डाकुओं का संहार करना, पापी, दुष्ट, म्लेच्छ, बर्बर इत्यादि का समूल विनाश करना तथा सत्य युग को लेकर पहले की तरह धर्म की स्थापना करना