देवी
लक्ष्मी जी का जन्म दिन तथा भगवान श्री विष्णु जी एवं लक्ष्मी जी का शादी-सालगिरह
(BIRTH DAY OF DEVI LAKSHMI AND MARRIAGE - ANNIVERSARY OF LORD
VISHNU & DEVI LAKSHMI)
आदिश्री अरुण
धरती
पर भगवान श्री
विष्णु जी की
पत्नी देवी लक्ष्मी
जी का जन्म
कार्तिक मास के
अमावश्या को समुद्र-मंथन के
समय हुआ ।
वह राजा क्षीर
सागर की पुत्री
थी (The daughter of the king
of the milky ocean) क्योंकि वह समुद्र
मंथन के समय
क्षीर सागर से प्रकट
हुई । इसके बाद
उसी दिन, उसी
रात एवं उसी
वर्ष देवी लक्ष्मी
की शादी उसी
अमावश्या के अँधेरी
रात को भगवान
श्री विष्णु जी
के साथ हुई
। इस शुभ
अवसर पर भव्य
प्रकाश वाली दीप
जला कर पंक्तयों
में रखी गई,
तब से लोग
दीप जला कर
दीपावली मानाने लगे ।
यही
कारण है कि
दीपावली के दिन
कार्तिक मास के
अमावश्या को लोग
देवी लक्ष्मी का
जन्म दिन तथा
उनका शादी - सालगिरह (MARRIAGE - ANNIVERSARY) मनाते हैं ताकि
आने वाले पूरे
साल आशीष मिले
।
दीपावली
के दिन देवी
लक्ष्मी का जन्म
दिन तथा भगवान
श्री विष्णु जी
एवं लक्ष्मी जी
का शादी - सालगिरह
आप भी मनाइये
।