BIRTH DAY OF DEVI LAKSHMI AND MARRIAGE - ANNIVERSARY OF LORD VISHNU & DEVI LAKSHMI

देवी लक्ष्मी जी का जन्म दिन तथा भगवान श्री विष्णु जी एवं लक्ष्मी जी का शादी-सालगिरह 

(BIRTH DAY OF DEVI LAKSHMI AND MARRIAGE - ANNIVERSARY  OF LORD 

VISHNU  & DEVI LAKSHMI)

आदिश्री अरुण 

BIRTH DAY OF DEVI LAKSHMI AND MARRIAGE - ANNIVERSARY  OF LORD   VISHNU  & DEVI LAKSHMI

धरती पर भगवान श्री विष्णु जी की पत्नी देवी लक्ष्मी जी का जन्म कार्तिक मास के अमावश्या को समुद्र-मंथन के समय हुआ वह राजा क्षीर सागर की पुत्री थी (The daughter of the king of the milky ocean) क्योंकि वह समुद्र मंथन के समय क्षीर सागर से प्रकट हुई   इसके बाद उसी दिन, उसी रात एवं उसी वर्ष देवी लक्ष्मी की शादी उसी अमावश्या के अँधेरी रात को भगवान श्री विष्णु जी के साथ हुई इस शुभ अवसर पर भव्य प्रकाश वाली दीप जला कर पंक्तयों में रखी गई, तब से लोग दीप जला कर दीपावली मानाने लगे
यही कारण है कि दीपावली के दिन कार्तिक मास के अमावश्या को लोग देवी लक्ष्मी का जन्म दिन तथा उनका शादीसालगिरह (MARRIAGE - ANNIVERSARY) मनाते  हैं ताकि आने वाले पूरे साल आशीष मिले   

दीपावली के दिन देवी लक्ष्मी का जन्म दिन तथा भगवान श्री विष्णु जी एवं लक्ष्मी जी का शादी - सालगिरह आप भी मनाइये

Post a Comment

और नया पुराने