Celebrate Happy Marriage – Anniversary of Lord Vishnu on 19th October 2017


19th  October 2017 को भगवान श्री विष्णु जी का शादी - सालगिरह आप भी दीपक जला कर मनाइये

आदिश्री अरुण 

पूर्ण ब्रह्म ने अपने आपको तीन विष्णु में प्रकट किया - महाविष्णु (Lower Energy), गर्वोदकासायी  विष्णु (Higher Energy) और क्षीरदकोसायी  विष्णु (सुपर सोल / आदिश्री / ईश्वर पुत्र / पूर्णब्रह्म के सदृश / पहिलौठा / First Born "आदि पुरुष") 
क्षीरदकोसायी  विष्णु (सुपर सोल / आदिश्री / ईश्वर पुत्र / First Born "आदि पुरुष") ने अपने आप को तीन गुणों में अलग - अलग  रूप में अलग - अलग नाम से प्रकट किया क्योंकि तीन गुणों के बिना सृष्टि की उत्पत्ति संभव नहीं। क्षीरदकोसायी  विष्णु जी के वे तीनों रूप हैं - ब्रह्मा (रजो गुण), विष्णु (सत गुण) और महेश अथवा "भगवान शंकर जी" (तमोगुण) अर्थात जो क्षीरदकोसायी  विष्णु हैं वही ब्रह्मा जी हैं, जो क्षीरदकोसायी  विष्णु हैं वही विष्णु जी हैं और जो क्षीरदकोसायी  विष्णु हैं वही महेश अथवा  भगवान शंकर जी हैं।  



सतगुण सम्पन्न उन्हीं भगवान श्री विष्णु जी का धरती पर देवी लक्ष्मी जी से शादी होना है। क्या आप जानते हैं कि भगवान श्री विष्णु जी की  शादी  देवी लक्ष्मी जी से कब हुई ?   कार्तिक   मास के अमावश्या को समुद्र मंथन के दिन अर्थात दीपावली के दिन।


Celebrate Happy Marriage – Anniversary of Lord Vishnu on 19th October 2017

19th October 2017 को दीप जला कर देवी लक्ष्मी तथा भगवान् श्री विष्णु जी का शादी - सालगिरह हर घर में मनाइए लेकिन ख्याल रहे कि दीपक लाइनों में सजी  हों।



Celebrate Happy Marriage – Anniversary of Lord Vishnu on 19th October 2017



कार्तिक मास के अमावश्या को समुद्र मंथन के समय हुआ और उसी दिन देवी लक्ष्मी समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से धरती पर प्रकट हुई 





Celebrate Happy Marriage – Anniversary of Lord Vishnu on 19th October 2017




इसके बाद उसी दिन, उसी रात एवं उसी वर्ष देवी लक्ष्मी की शादी उसी अमावश्या के अँधेरी रात को भगवान श्री विष्णु जी के साथ हुई




38:45



35:57





Celebrate Happy Marriage – Anniversary of Lord Vishnu on 19th October 2017

इस शुभ अवसर परभव्य प्रकाश वाली दीप जला कर पंक्तयों में रखी गई, तब से लोग दीप जला कर दीपावली मानाने लगे
यही कारण है कि कार्तिक मास के अमावश्या को दीपावली के दिन लोग देवी लक्ष्मी का जन्म दिन तथा उनका शादीसालगिरह (MARRIAGE - ANNIVERSARY) मानते हैं ताकि आने वाले पूरे साल आशीष मिले    






Celebrate Happy Marriage – Anniversary of Lord Vishnu on 19th October 2017



दीपावली के दिन देवी लक्ष्मी का जन्म
दिन तथा भगवान श्री विष्णु जी एवं
लक्ष्मी जी का शादी - सालगिरह आप
भी दीप जला कर मनाइये ताकि
आपके घर में भी देवी लक्ष्मी तथा
भगवान श्री विष्णु जी का आशीष
आने वाले पूरे साल मिले
  

Post a Comment

और नया पुराने