Search for Happiness / खुशी की तलाश
आदिश्री अरुण
प्रत्येक मनुष्य के जीवन में, खुशी की तलाश है
खुशी और कुछ भी नहीं, बस सिर्फ एक एहसास है
खुशी के पौधे के जड़ को, काट देता है
क्रोध का कुल्हारी
चलें दफन कर दें आग में आज , क्रोध की उस कुल्हारी को
ताकि
खुशी का एहसास होता रहेगा, जीवन की हर साँस में
दुःख एक अनुभव है, जो हर किसी के पास है
पर जिन्दगी वही जीता है, जिसे खुद पर विश्वास है