Are you a creation of God ? क्या आप भगवान की रचना हैं ?
आदिश्री अरुण
भगवान प्रकश सागर हैं जिसने 5 तत्वों से ( भ + ग + व + आ + न = भूमि - धरती + गगन - आकाश + वायु - हवा + आग - अग्नि + नीर - जल ) इस देहरूप पिंजरा का निर्माण किया और उन्हीं प्रकश सागर का प्रकाश बूँद (A drop of Light) इस पिंजरे के अन्दर आकर रुकी जो प्रकृति में स्थित मन और पाँचों इन्द्रियों को आकर्षण करता है । यह प्रकाश बून्द (अंतर्यामी परमेश्वर) इस शरीररूप यन्त्र में आरूढ़ हुए सम्पूर्ण प्राणियों को अपनी माया से उनके कर्मों के अनुसार भ्रमण करता हुआ सब प्राणियों के अन्दर स्थित है ।