SAY TO ALL
समझा जो कुछ, अधूरा था
जो कहना था न कह सका
क्योंकि वह अधूरा था
क्या लेकर जाना है साथ में,
दुनिया यह छाया की मेला है
मीठे बोल बोलकर रिश्तों को बनाए रखो
सच ये है शेष सभी झमेला है
जिंदगी में हम कितना सही और कितना गलत हैं
सिर्फ दो ही जानते हैं
वो सिर्फ ईश्वर और आत्मा हैं
बस हैरानी इस बात की है कि
दोनों को कभी सबके सामने
नजर नहीं आने हैं
कह दो सबसे
आदिश्री अरुण
AY TO ALLS
समझना खुद को थासमझा जो कुछ, अधूरा था
जो कहना था न कह सका
क्योंकि वह अधूरा था
क्या लेकर जाना है साथ में,
दुनिया यह छाया की मेला है
मीठे बोल बोलकर रिश्तों को बनाए रखो
सच ये है शेष सभी झमेला है
जिंदगी में हम कितना सही और कितना गलत हैं
सिर्फ दो ही जानते हैं
वो सिर्फ ईश्वर और आत्मा हैं
बस हैरानी इस बात की है कि
दोनों को कभी सबके सामने
नजर नहीं आने हैं