ईश्वर की प्राप्ति किस प्रकार होगी
आदिश्री अरुण
ईश्वर की प्राप्ति के लिए अनन्य प्रेम और अनन्य भक्ति का निरन्तर कॉम्बिनेसन होना अनिवार्य है।
परन्तु संसार के लोग कहते हैं कि जल, धुप, अगरवत्ती तथा स्त्रोत्र गायन अनिवार्य है।
त्रिगुणी माया अद्भुत और बड़ा बलवान है जो असलियत को समझने नहीं देती है।
जो इस माया को उल्लंघन कर जाते हैं केवल वही ईश्वर को प्राप्त कर जाते हैं।