God
loves you more than Mom / ईश्वर माँ से भी ज्यादा प्यार करते हैं
सच्चे प्यार से बढ़कर अधिक बड़ा बंधन पृथ्वी पर और कुछ भी नहीं है । खासकर विश्वासियों और ईश्वर के प्यार के बीच में यह बात सत्य है । धर्मशास्त्र, यशायाह 66:13 में ईश्वर ने अपने प्यार के विषय में वर्णन किया है । उन्होंने कहा कि एक माँ को अपने बच्चे के प्रति जो प्यार है उसको देखो और अनुभव करो । उन्होंने यह भी कहा कि एक व्यक्ति को अपनी मां से जो सुविधाएँ मिलती है वैसा ही सुबिधा मैं तुमको दूंगा।
यदि सचमुच आप ईश्वर के प्यार का अनुभव करेंगे तो आपको पता चलेगा कि ईश्वर का प्यार आरामदायक प्यार है । भक्तों के प्रति ईश्वर का यह प्यार बिना तर्क और बिना शर्त का है।
ईश्वर कहते हैं कि एक - दूसरे से उत्साह के साथ प्यार करो । यूनानी भाषा में इसको फिलाडेल्फिया प्यार कहते हैं । बच्चे के प्रति माँ का प्यार फिलाडेल्फिया प्यार है क्योंकि वह भी अपने बच्चों से उसी तरह प्यार करती है जिस प्रकार ईश्वर अपने भक्तों से करते हैं ।
माँ का प्यार इतना महान है कि ईश्वर ने अपने प्यार की तुलना मान के प्यार किया हैं और उन्होंने कहा कि "मैं तुमको वैसा आराम दूंगा जैसा एक माँ अपने बच्चे को देती है " परन्तु एक माँ के प्यार की तुलना वास्तविक प्यार से नहीं किया जा सकता जो कि हमारे लिए ईश्वर के पास है । ईश्वर, ईश्वर हैं । वह शाश्वत निर्माता है जिसका न तो आदि है और न अन्त । ईश्वर ने सब कुछ बनाया जिसमें हम और आप भी सामिल हैं । वे पूर्णतया पवित्र हैं, पूरी तरह से न्यायी हैं और पूरी तरह से प्यार करने वाले हैं । चुकि , वे अपनी उपस्थिति में ऐसा कोई भी चीज को आने की अनुमति नहीं दे सकते जो सही नहीं है । क्या आपने कभी भी ऐसा महसूस किया है कि उन्होंने आपको त्याग दिया है या उन्होंने आपको भूला दिया है ? आपका कोई भी अनुभव इतनी भयानक है जिस पर विश्वास किया जा सके कि ईश्वर आपका परवाह नहीं करते हैं ? ईश्वर ने कहा कि मैं न तो तुम्हें भूलूंगा और न त्यागूंगा । ईश्वर ने याद दिलाया और वादा किया कि मैं तुम्हारे साथ हूँ और जगत के अन्त तक मैं तुम्हारे साथ रहूंगा । एक माँ अपने बेटा से जितना प्यार करती है ईश्वर सचमुच उस माँ के प्यार से भी अधिक प्यार हमलोगों से करते हैं । वे तुम्हें संकट के समय नहीं भूलेंगे । ईश्वर ने कहा कि माँ अपने दूधपिउवे बच्चे को तो भूल सकती है लेकिन मैं तुम्हें नहीं भूलूंगा ।