5 Precious thought of Aadishri

आदिश्री के क्या हैं 5 अनमोल वचन ?

5 Precious thought of Aadishri

(1) ईश्वर को अपने सुख का मूल जानो  ।
(2)यदि सचमुच आपको  ईश्वर में विश्वास है और आप ईश्वर का मूल्य समझते हैं तो आपके  दिल में निश्चित ही ईश्वर पाने की लालसा बढ़ जाएगी ।
(3)यदि सचमुच आप ईश्वर में खुशियाँ ढूँढना चाहते हैं  तो आपकी कोई भी इच्छा अधूरी नहीं रहेगी ।
(4) ईश्वर में खुशी का अर्थ होता है आपके  ह्रदय को सचमुच शांति मिलेगा।
(5)यदि ईश्वर पाने की लालसा है तो आपका ह्रदय सचमुच खुशियों से भर जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने