संसार का नाश करने से पहले क्या होंगे कल्कि जी की पाँच 5 निशानियाँ ?

संसार का  नाश करने  से पहले क्या होंगे  कल्कि जी की पाँच   5 निशानियाँ ?

(ईश्वर पुत्र अरुण)

kalki ji
(1)  लोग मांस, मदिरा का सेवन करेंगे, स्त्री करवा बोलेगी (मिर्ची की तरह बोलेगी) ।  स्त्री नकारात्मक स्वाभाव (extremely negative nature) वाली होगी।  वे अपने पति  का कहना नहीं मानेगी । बिना अमावश्या का सूर्य ग्रहण होगा । व्यभिचार बढ़ जाएगा ।

(2)  लोगों की सामान्यतः आयु 16 वर्ष की हो जाएगी । लड़कियाँ  7 - 8 वर्ष में बच्चा जनने लगेगी । पति - पत्नी आपस के सम्बन्ध से खुस नहीं रहेंगे । लोग  मंदिरों में श्रद्धा नहीं रखेंगे  । तारों की चमक बहुत कम हो जाएगी । पृथ्वी पर गर्मी बहुत बढ़ जाएगा ।

(3) उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृन्दावन के बोर्डर पर (गौरी मठ के पास) स्थित शम्भल ग्राम में भगवान
 कल्कि अवतार लेंगे । वे दुष्ट  एवं पापियों का विनाश करने के लिए भूमंडल पर सर्वत्र घूमेंगे । यह समय सत्य युग के प्रारम्भ का समय होगा ।

(4) भगवान कल्कि अपने माता - पिता का चौथा पुत्र होंगे । उनके पिता का नाम विष्णुयश तथा माता का नाम सुमति होगा ।


(5) भगवान कल्कि निर्मल एवं दिव्य स्वाभाव वाले होंगे । वे अष्ट सिद्धियों से संपन्न होंगे  । वे सफ़ेद घोड़े पर सर्वत्र विचरण करेंगे । क्रोध के कारण उनके शरीर का रंग काला होगा । वे लाल वस्त्र पहनना पसंद करेंगे । युद्ध के समय उनके हाथ में तलवार होगा ।

Post a Comment

और नया पुराने