क्या नाम होगा भगवान् कल्कि जी के पुत्रों का ?

क्या नाम होगा भगवान् कल्कि जी के पुत्रों का ?


(ईश्वर पुत्र अरुण)

Kalki Puran /क्या नाम होगा भगवान् कल्कि जी के पुत्रों का ?



पद्मा के गर्भ से दो पुत्र पैदा होंगे - एक का नाम होगा जय और दूसरे का नाम होगा विजय। ये दोनों पुत्र संसार भर में प्रसिद्द और अत्यंत बलवान होंगे। (Kalki Puran  / कल्कि पुराण 2 ;6 :36 )   पद्मा कलियुग में लक्ष्मी जी का अवतार हैं। लक्ष्मी जी सिंहल देश में राजा वृहद्रथ की पत्नी कौमदी के गर्भ से पद्मा नाम से जन्म ली । गुरुदेव परशुराम जी के  आज्ञानुसार भगवान् कल्कि सिंहल देश (श्रीलंका) गए और वहाँ  दिनांक 4 अप्रैल 2006 को पद्मावती से शादी कर उसी दिन अपनी माता सुमति से आशीर्वाद लेने गुजरात आए । भगवान् कल्कि जी की दूसरी शादी भल्लाट नगर (उत्तरी नेपाल, गंडकी / नारायणी नदी के पास  के) राजा शशिध्वज की पुत्री रमा के साथ हुई। रमा  राजा शशिध्वज की पत्नी सुशांत के गर्भ से जन्म ली। द्वापर युग में इनका नाम सत्यभामा था।
रमा से दो लड़के पैदा होंगे - एक नाम होगा मेघमाल तथा दूसरे का नाम होगा बलाहक (Kalki  Puran / कल्कि पुराण 3;18:44) भगवन कल्कि गृहस्थाश्रम में रहकर, रमा और पद्मा के साथ बड़े आनंद से समय व्यतीत करेंगे। ( kalki Puran / कल्कि पुराण 3 ;15 : 30 - 31) इसप्रकार भगवान् कल्कि जी भाई, पुत्र, बान्धव, सेज - संबंधियों सहित ये हजार साल तक शम्भल ग्राम में निवास करेंगे। (Kalki  Puran / कल्कि पुराण 3;18:2)  

Post a Comment

और नया पुराने