गुरु कृपा


गुरु कृपा का मतलब यह हर्गिज नहीं है कि यह आपकी तुच्छ योजनाएं और इच्छा पूरी करता रहे क्योंकि आपकी योजनाएं लगातार बदलती रहती हैं। गुरु कृपा का अर्थ यह नहीं कि आपके जीवन में दुःख नहीं आए। गुरु कृपा का अर्थ यह है कि दुःख में भी आप दुखी न हो। दुःख भरा वह समय कब बीत जाय आपको पता न चले यही गुरु कृपा है - ईश्वरपुत्र अरुण 

Post a Comment

और नया पुराने