स्वर्ग में और पृथ्वी पर सारे अधिकार मुझे दिए गए हैं। जिस प्रकार पिता ने मुझसे प्रेम किया है, उसी तरह मैंने भी तुमसे प्रेम किया है।अपने दिल को आफत में मत डालो। ईश्वर में भरोसा रखो; मुझमे भी भरोसा रखो। चिकित्सक की ज़रुरत स्वस्थ को नहीं बीमार को होती है। मैं पवित्र लोगों को बुलाने के लिए नहीं, बल्कि पापियों को पश्चाताप करवाने के लिए आया हूँ। मनुष्य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि ईश्वर के मुख से निकले हुए हर शब्द के मुताबिक जीना चाहिए। इसलिए मैं तुमसे सच कहता हूँ कि , मांगो और तुम्हें दिया जायेगा; खोजो, और तुम्हें मिलेगा ; खटखटाओ, और तुम्हारे लिए दरवाजे खोल दिए जायेंगे - आदि श्री अरुण
ईश्वर की शब्दों में विश्वास करो
Kalki Avatar
0