What is Dharm and Adharm ?

What is Dharm and Adharm ?


धर्म और अधर्म क्या है ?

आदिश्री अरुण 

What is Dharm and Adharm ?


धर्म : धर्म का अर्थ होता है स्वभाव,  धर्म का अर्थ होता है तुम्हारी सहजता। जैसे गुलाब में सुगंध है - यह सुगंध  गुलाब का स्वभाव है । अग्नि में तप्त व् जलन है - यह तप्त व् जलन अग्नि का स्वभाव है । जल में शीतलता - शीतलता जल का स्वभाव है । उस स्वभाव में जीने का नाम धर्म है ।


अधर्म (पाप): तुम्हारा जो स्वभाव है, जो तुम्हारी सहजता है, तुम में जो गुण है, तुम में जो खुशबू है उसके विपड़ित जीने का नाम अधर्म (पाप) है ।

Post a Comment

और नया पुराने