ईश्वर की अच्छाई का अनुभव
आदिश्री अरुण
TASTE GOD’S GOODNESS - प्राचीन काल से इस ईश्वर को छोड़ कोई और ऐसा ईश्वर न तो कभी देखा गया और न कान से उनकी चर्चाएँ सुनी गई जो अपनी बाट जोहने वालों के लिए काम करे । ये ईश्वर केवल उन्हीं से मिलते हैं जो खुशी से धर्म के काम करते हैं और केवल इन्हीं ईश्वर के मार्ग पर चलते हुए स्मरण करते हैं ।
ईश्वर के मार्ग पर चलने वाले लोगों का जीवन जिसने उनका प्यार और आराम चखा था, जिसने उनसे लगन से मांग की थी, उसके साथ हमेशा अद्भुत व् आश्चर्यजनक हुआ है। ईश्वर खुद ऐसे लोगों को उनके हाथ में उनके कर्मों की मजदूरी देकर उन्हें समृद्ध किये हैं । आज भी वह ईश्वर आपके लिए उसी तरह चमत्कार करेंगे । आप उनको अपने ह्रदय में आमंत्रित कीजिए, उनकी अच्छाई और अनुभव का स्वाद लीजिए तो आप पाएँगे कि ईश्वर का आशीर्वाद आपके जीवन में आपके कल्पना से हजारों गुना अधिक है। इसके सम्बन्ध में धर्मशास्त्र में कहा गया है कि "जवान सिंहो को तो घटी होती है और वे भूखे भी रह जाते हैं परंतु ईश्वर के खोजियों को किसी अच्छी वस्तु की घटी न होगी ।" जिन लोगों ने ईश्वर के अच्छाइयों का स्वाद चखा है उन्होंने गवाही दिया है कि - आहा, तेरी भलाई क्या ही बड़ी है जो तू ने अपने डरवैयों के लिए रख छोड़ी है और अपने शरणागतों के लिए मनुष्यों के सामने प्रकट भी की है । जो व्यक्ति प्रभु कल्कि में स्थित हैं उन प्रत्येक व्यक्तियों को प्रचुरता से प्रसन्न और धन्य किया जाएगा। लेकिन जिन्होंने एक बार ज्योति पाई है और ईश्वर के वरदान का स्वाद चख चुके हैं और पवित्र आत्मा के भागी हो चुके हैं; यदि वे भटक जाएँ तो उन्हें मन फिराव के लिए नया बनाना असंभव है (धर्मशास्त्र, इब्रानियो 6:4-6)