सच्ची बात
ईश्वर पुत्र अरुण
प्रत्येक व्यक्ति के 100 भाग्य होते हैं । जिस व्यक्ति के 100 भाग्यों में से एक भाग्य अच्छा होता है तब उनके घर लड़का जन्म लेता है । जिस व्यक्ति के 100 के 100 भाग्य अच्छे होते हैं तब उसके घर लड़की जन्म लेती है। लड़का तो भाग्य से होता है परन्तु लड़की सौभाग्य से होती है । लड़की परायाधन होकर भी कभी पराई नहीं होती है । इसलिए किसी बाप से हॅंसकर किसी बेटी की बिदाई नहीं होती है ।