क्या है सपना पूरा करने के 5 उपाय ?
(ईश्वर पुत्र अरुण )
What is the Five ways to achieve your Goal ?
सपने के सच होने की सम्भावना ही जीवन को रोचक बनाती है और केवल एक ही चीज है जो किसी सपने को पूरा होना असंभव बनाती है वह है असफलता का डर । हालांकि, जीवन का रहस्य सात बार गिरना और आठ बार उठाना है फिर भी तुम एक बार ही असफल होने पर अपना नियंत्रण खो देते हो । हकीकत यह है कि असफलता का मौसम सफलता के बीज बोने के लिए सबसे अच्छा समय है। इतना अवश्य याद रखो कि तुम एक नश्वर प्राणी के रूप में सीमित हो, लेकिन भगवान् के बच्चे के रूपमें तुम असीमित हो । अपना ध्यान भगवान् पर केन्द्रित करो और तुमको जो चाहिए वो शक्तियां किसी भी दिशा में उपयोग करने के लिए मिल जायेगी। अगर तुम्हारा मन मजबूत है और तुम उसमे एक दृढ संकल्प स्थापित कर देते हो तो तुम अपना भाग्य बदल सकते हो । असफलता सागर के लहरों की तरह ही है लेकिन वे पूरा सागर नहीं हैं। जबकि सागर सफलता है । सागर लहरों के बिना रह सकता है, लेकिन लहरें सागर के बिना नहीं रह सकतीं। अर्थात असफलता, सफलता के बिना नहीं रह सकतीं किन्तु सफलता, असफलता के बिना रह सकता है । मेरा वचन मेरी आत्मा है । मेरी आत्मा को मेरे हृदय के माध्यम से मुस्कुराने दो और मेरे ह्रदय को मेरी आँखों के माध्यम से मुस्कुराने दो, ताकि मैं दुखी दिलों में बहुमूल्य मुस्कान बिखेर सकूँ।