जिंदगी का सबसे अच्छा उपयोग इस तरह के कार्य में करना है जो इसके बाद भी रहे। जियो ऐसे कि तुम्हारा नाम हमेशा के जीने वाले लिस्ट में हो जैसे - परशुराम जी, हनुमान जी, कृपाचार्य, महाबली, अश्वस्थामा, विभीषण, व्यास, जाम्भन, मार्कण्डेय, देवापि, मरू, सप्तऋषि इत्यादि । तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य तक शब्द सूरत योग ही पहुंचा सकते हैं । इसलिए अपने गुरुदेव से तुम सिर्फ शब्द सूरत योग ही सीखो - आदिश्री अरुण
जिंदगी का सबसे अच्छा उपयोग
Kalki Avatar
0