जिंदगी का सबसे अच्छा उपयोग


जिंदगी का सबसे अच्छा उपयोग इस तरह के कार्य में करना है जो इसके बाद भी रहे। जियो ऐसे कि तुम्हारा नाम हमेशा के जीने वाले लिस्ट में हो जैसे - परशुराम जी, हनुमान जी, कृपाचार्य, महाबली, अश्वस्थामा, विभीषण, व्यास, जाम्भन, मार्कण्डेय, देवापि, मरू, सप्तऋषि इत्यादि । तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य तक शब्द सूरत योग ही पहुंचा सकते हैं । इसलिए अपने गुरुदेव से तुम सिर्फ शब्द सूरत योग ही सीखो - आदिश्री अरुण

Post a Comment

और नया पुराने