आदिश्री अरुण ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जब सीखना छोड़ दे तब वह
बूढ़ा होजाता है या उसको बुढापा आ जाती है चाहे वह 20 वर्ष का हो या 80 वर्ष का। जो कोई भी सीखता रहता है वह जवान है । दुनिया का सबसे बड़ा चीज है अपने दिमाग को युवा बनाये रखना । यह विचार एक युद्ध है । युद्ध यह तय नहीं करता है कि कौन सही है बल्कि यह तय करता है कि कौन बचा है ? क्या आप यह युद्ध लड़ेंगे ?