आदिश्री का सन्देश -
खुशियाँ बांटने से बढती है, कम नहीं होती । आप खुशियाँ को पैसों के
पैमाने पर नहीं माप सकते। लेकिन आप सफलता को खुशी के पैमाने
पर जरूर माप सकते हैं । इसलिए आप यह कह सकते हैं कि प्रत्येक
व्यक्ति जो दिन में
ज्यादातर समय खुश रहता है, केवल वही व्यक्ति,
सफल है।
आप चार आदतें डाल
लो यही
आपको हमेशा खुश रखेगी :
1. सुबह जल्दी (ब्रह्म मुहूर्त मेंं) उठिए
2. ध्यान, योग एंव व्यायाम कीजिये
3. वर्तमान में जिएँ
4.
केवल वही कीजिये जो आपको पसंद हो