21 जुलाई 2016 को गुरु पूर्णिमा आप भी मनाईए


गुरु पर्व के शुभ अवशर पर, ज्ञान की रौशनी मिले सबको
दूर हों अज्ञान के  अँधेरे,  मिले सुख  की अथाह सागर तुम को
खुशियाँ नाचे तुम्हारे आँगन में, खिल जाये तुम्हारे मन का हर कोना
धन - धान्य से  घर भर जाये तुम्हारा, बन जाये जीवन मधुवन तुम्हारा
- ईश्वर पुत्र आदिश्री अरुण    


गुरु पूर्णिमा एक महीने तक मनाया जाता है।
आदि श्री अरुण 21 जुलाई 2016 को गुरु पूर्णिमा मनाएँगे।
स्थान : कम्युनिटी सेंटर, रोहणी सेक्टर - 5 

Post a Comment

और नया पुराने