ईश्वर का वादा - आदिश्री अरुण

ईश्वर का वादा - आदिश्री अरुण

 परमेश्वर के लिए जिनके मुंह से चर्चा होगी , जिनके मुंह से परमेश्वर के नियमों की चर्चा होगी ,जिनके मुख्य से दिन भर परमेश्वर के लिए स्तुति निकलेगी , वह उन्नति                          करता जाएगा , उसको आत्मा का फल प्रेम, आनंद, मेल, धीरज नम्रता और संयम मिलेगा । भगवान कल्कि अपने अनन्य प्रेमी भक्तों के लिए आज चमत्कार करेंगे  । वे आज रात आपके बीमारी को दूर करेंगे, वे आज रात आपको संकटों से छुटकारा दिला देंगे,   वे आज रात आपको सभी पडेशनियों से बहार निकाल कर अनन्त जीवन का वरदान देंगे      

Post a Comment

और नया पुराने