परमेश्वर की प्रतिज्ञाएँ

परमेश्वर ने अनेक प्रतिज्ञाएँ की है परमेश्वर की जितनी प्रतिज्ञाएँ हैं, वे सब उसी में हाँ के साथ है अर्थात ऐसा ही होगा।  इस संसार में उन्हीं प्रतिज्ञाओं के द्वारा  परमेश्वर आपके सभी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे आपके उस इच्छा को  पूरा करने के लिए परमेश्वर आपको शैतानों से भी छुटकारा दिला देंगे  क्योंकि आपको  पड़ेशानी में कौन डालता है ? शैतान  परमेश्वर का आना इसलिए हुआ है ताकि शैतान के कामों का नाश हो। परमेश्वर तुम्हें इन सब बातों का समझ देंगे। मैं आपसे ऐसा इसलिए कहता हूँ क्योंकि जो सत्य से भटक गए हैं वे लोगों के विश्वास को खंडित कर देते हैं और उसे उलटे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं लेकिन जो विश्वास रखेगा वह आशीष पाएगा ऐसा इसलिए कहता हूँ क्योंकि अधिकतर लोग मायारहित , क्षमारहित, दोष लगाने वाले, असंयमी, कठोर, दुश्मनी करनेवाले, विश्वासघाती, घमंडी होंगे................आदिश्री अरुण  

Post a Comment

और नया पुराने