सफल मनुष्य बनने के लिए आदिश्री अरुण के मुख्य तीन उपदेश हैं :
(1) जिस दिन, आपके सामने कोई समस्या ना आये – आप सुनिश्चित हो जाओ (कन्फॉर्म हो जाओ) कि आप
गलत मार्ग पर चल रहेहैं।
(2) आप वो हैं जो आपकी सोच ने आपको बनाया है । इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं ? जो आप सोचते हैं आप वही बन जाएंगे । यदि आप खुद यह सोचते हैं कि आप कमजोर हैं तो सचमुच
आप कमजोर बन जाएंगे। अगर खुद को ताकतवर सोचते हो तो आप सचमुच ताकतवर बन जाएंगे ।
(3) उठो, जागो, अपना लक्ष्य बनाओ, अपने लक्ष्य पर फोकस करो, उस लक्ष्य को पाने के लिए आप अपनी
पूरी ताकत झोंक दो, अपने अन्दर जोस भरो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए ।