लोग अनेक वादा करते हैं परन्तु वो अपना वादा निभाते नहीं। वे आपको धोखा देते हैं। आपके भाई आपसे झूठ बोलेंगे, आपका रिस्तेदार आपसे झूठ बोलेंगे, आपके पड़ोशी आपसे झूठ बोलेंगे, आपके घर के लोग आप से झूठ बोलेंगे लेकिन परमेश्वर आपसे झूठ कभी नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगा। संसार के अंत तक मैं तुम्हारे साथ रहूँगा।
सैतान आपके जीवन में सुख को हर लिया है लेकिन ईश्वर आपके दुःख को आनन्द में बदल देंगे। आपके जीवन में आने वाली हर एक रात आशीष में बदल जायेंगे। तेरा परमेश्वर तुमसे प्रेम करता है इसलिए तेरे शाप को आशीष में बदल दिया। (धर्मशास्त्र, व्यवस्थाविवरण २३:५) परमेश्वर देश - देश के लोगों से प्रेम करता है, वो लोगों की सुनने के लिए लोगों के पास बैठे हैं। परमेश्वर ने कहा कि तुम्हें शोक होगा परन्तु तुम्हारा शोक आनंद में बदल जाएगा। (धर्मशास्त्र, यूहन्ना १६:२०) धर्मशास्त्र, नहेम्याह १३:२ में परमेश्वर ने कहा कि तेरा शाप आनन्द में बदल जाएगा। परमेश्वर ने तुझे आंशू बहाते हुए देखा है। परमेश्वर ने तुम्हारे आँशुओं को बोतल में बंद करके रखा है। परमेश्वर ने तुम्हारे आँशुओं को एक -एक करके गिना है कि तूने कितने आँशू बहाये हैं। परमेश्वर तुम्हारे आँशुओं को आशीष की बरसात में बदल देंगे। उन्होंने कहा कि कि कोई माता अपने दूधपिउवे बच्चे को भूल जाये और अपने जन्माए हुए लड़के पर दया न करे परन्तु मैं तुम्हें कभी नहीं भूल सकता। (धर्मशास्त्र, यशायाह ४९:१५) आपके लिए हर एक तराई भर दी जाएगी, हर पहाड़ और पहाड़ी गिरा दी जाएगी। जो टेढ़ा है वह सीधा और जो ऊँचा - निचा है वह चौरस किया जायेगा। परमेश्वर आपके दुःख को मिटा कर सुख की बरसात करेंगे। वे आकाश की झरोखे खोल कर अपरम्पार आशीष की बरसात करेंगे।