मुख्यपृष्ठ क्या तुम जानते हो ? Kalki Avatar नवंबर 05, 2016 0 क्या तुम जानते हो ? (ईश्वर पुत्र अरुण) क्या तुम जानते हो ? दिल और मन में बैठी बात एक ही बेटी त्याग की मूरत है और बेटा संघर्ष का सूरत है कैसे कहूँ महान किसी एक को, घर के आँगन को, दोनों की जरुरत है ।