मेरे वचन तुम्हें ज्ञान और प्रकाश की आत्मा देंगे तब तुम्हारे मन की आँखें ज्योर्तिमय हो जाएगा और तुम जान लोगे कि तुम्हारे परम पिता जब तुम्हें बुला रहे हों तब कैसी आशा होती होती है और तुम्हारे मन में उनके पास जाने की कैसी तमन्ना होती है। उस समय एक पुत्र को अपने पिता के पास जाने की इस तरह तड़प होती है - काश ! मेरे पंख होते, तो मैं उड़के चला जाता।
एक बात मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूँ कि परमेश्वर पर विश्वास करना तुमने स्वयं सिखा है मैंने नहीं सिखाया और परमेश्वर से प्रेम करना भी तुमने स्वयं ही सिखा, मैंने तुम्हें सिखाया नहीं। विश्वास से भटक कर और परमेश्वर से प्रेम करना छोड़कर ही तुमने खुद को दुःख और विपत्ति की दरिया में डाल दिए हो। बहुत सारे लोगों ने ब्रह्म विद्या को सुना और स्वीकार किया किन्तु कुछ लोग सांसारिक लोगों के संपर्क में आकर विश्वास से भटक गए। उस परमेश्वर से अलग हो गए जो सुख के लिए आपको सब कुछ देता है। ऐसे लोगों में से कुछ को तो काल ने निगल लिया और कुछ दुःख की भट्ठी में पड़े चिल्ला रहे हैं - ईश्वर पुत्र अरुण