जिंदगी में एक बड़ा परिवर्तन


आदिश्री अरुण जी ने कहा कि हर विचार एक बीज की तरह होता है जो  लोगों के जिंदगी में  एक बड़ा  परिवर्तन  लाने  का  कारण बन  सकती है।एक रास्ता जिससे लाखों लोगों की जिंदगी बदल जाती है वह यह है कि आप शब्द  - सूरत योग का अभ्यास करें। जब आप  शब्द सूरत योग का अभ्यास करेंगे तो आपकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आने लगेगा ऐसा लगेगा कि  जैसे चमत्कार हो रहा है। ऐसा करने से वास्तव में चमत्कार होते हैं और वह आपके सपनों को पूरा करने में आपका मदद करेगा

Post a Comment

और नया पुराने