आदिश्री अरुण लोंगों के मन और शरीर में ऊर्जा उत्पन्न कर उन्हें उन्नति के पथ पर चलने को प्रेरित करते हैं। सृष्टि उनकी ही मदद करती है जिनके उद्देश्य स्पष्ट और शुद्ध होते हैं।विश्वास आपको अहसास कराता है कि आप हमेशा उस वस्तु को प्राप्त कर लेते हैं जिसकी आपको ज़रूरत होती है। जि़न्दगी आपको प्रत्येक क्षण का अनुमान लगाने की कला सिखाती है। जब आप यह सीख जाते हैं तो आप प्रसन्न रहना सीख जाते हैं। प्रसन्न रहने की आदत डालो। यह तुम्हें ही करना है और तुम्हारे लिए यह कोई और नहीं कर सकता। जब आप अपने दुखों को सभी को बताते हैं तो ये कम नहीं होते। जब आप अपने सुखों को किसी को भी नहीं बताते तो भी ये कम हो जाते हैं। इसलिए अपनी समस्यओं को केवल ईश्वर को बताएं और किसी अन्य को नहीं क्योंकि सभी को बताने से समस्या बढ़ती ही है। अपने सुख सभी को बताएं। बस आप इतना याद रखें कि ज़िन्दगी एक ऐसा ख़्वाब है, जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये, ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये । जब जिंदगी आपको दुखी होने के सौ कारण बताए, तो आप जिंदगी को बताओ कि आपके पास मुस्कुराने के हजार कारण हैं । हर विचार एक बीज की तरह होता है जो आपके व्यवहार और नजरिये रुपी पेड़ का निर्माण करता है - आदिश्री अरुण
विचार आपके व्यवहार और नजरिये रुपी पेड़ का निर्माण करता है
Kalki Avatar
0