कलियुग में सबसे अच्छी बात

आदि श्री अरुण : पार्वती जी ने महादेव जी से पूछा - कृपानिधे ! विषय रूपी ग्राहों से भरे हुए भयंकर कलियुग के  आने पर संसार के सभी मनुष्य पुत्र, स्त्री और धन आदि की चिंता से व्याकुल रहेंगे, ऐसी दशा में उनके उद्धार का क्या उपाय है ? यह बताने की कृपा कीजिये। 

महादेव जी ने कहा - देवी ! कलियुग में केवल हरि  नाम ही संसार समुद्र से पार लगाने वाला है - पद्म पुराण, पाताल  खण्ड पे ० न ० 565

Post a Comment

और नया पुराने