कल्कि जयन्ती के अवसर पर परमेश्वर ने मनुष्य से केवल दो चीज क्या माँगा ?


परमेश्वर ने मनुष्य से केवल दो चीज माँगा - (१) मन और (२) बुद्धि। उन्होंने कहा  कि यदि तुम अपना मन और बुद्धि मुझे दोगे तो इसके उपरान्त तू मुझमें ही निवास करोगे, इसमें कुछ भी संदेह नहीं है । परमेश्वर   में  ही रहकर तुम  पूर्ण रूपेण सुरक्षित रख  सकते हो । इनके सिवा सुरक्षित रहने का कोई दूसरा स्थान नहीं है। तो अब प्रश्न यह उठता है कि क्या तुम  सुरक्षित रहना चाहते हो  ?

Post a Comment

और नया पुराने