*अगर आप
पूर्णता के लिए
देख रहे हों तो
आप कभी भी
संतुष्ट नहीं होगें।
*केवल वही
व्यक्ति समृद्ध है जो
संतुष्ट है।
*वही एक
बुद्धिमान व्यक्ति है जो अपने पास की चीजों से संतुष्ट हैं ।
*आप मुझे
कोई पूरी तरह
से संतुष्ट आदमी
से मिलवा दीजिए और
मैं उसको एक सफल
आदमी बना कर
दिखा दूंगा।
*अपने बीते
हुए जीवन को
संतुष्टि के साथ
देख पाना दुबारा
जीना है।
*संतोष सफलता
का अंत है।
*ख़ुशी लक्ष्य
नहीं है, संतुष्ट
रहना लक्ष्य है।