18 मई 2016 को कल्कि जयंती आप भी मनाइए - आदि श्री अरुण
तुम रात में आकाश में बहुत सारे तारें देख सकते हो, लेकिन सूर्य उदय के बाद नहीं देख सकते । लेकिन ऐसा तो नहीं हैं कि सूर्य उदय के बाद अर्थात दिन में आकाश में तारें नहीं होते । इसी प्रकार आप यदि अपनी अज्ञानता के कारण भगवान कल्कि को देख नहीं सके, तो इसका मतलब यह तो नहीं कि भगवान कल्कि धरती पर हैं ही नहीं।