कलियुग के ४,३२,००० वर्ष बितने के बाद भारत के पुण्य भूमि पर संभल ग्राम में पिता विष्णु यश, माता सुमति के घर ईश्वर ने कल्कि नाम से अवतार लया। वे आत्माएँ बहुत ही श्रेष्ट आत्मा हैं जो आज तक भगवान श्री कल्कि जी को देखने लिए जीवित हैं और वो आत्माएँ उससे भी श्रेष्ट आत्मा हैं जो भगवान कल्कि जी के चरणों में अपने आप को समर्पित करेंगे। दस मिनट (१० मिनट ) का भिडियो मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ। आप इसको अवश्य देखें और अपना बिचार लिख कर भेजें।
Kalki Maha Avatar | Kalki Avatar | God of Gods Lord Of Lords Lord Kalki (राजाओं के राजा, देवों के देव कल्कि महा अवतार)
Kalki Avatar
0