29 वर्ष 6 महीने – सोने
में
- 48 वर्ष 6 महीने शेष
16 वर्ष –
12 वर्ष शिक्षा एवं 4 वर्ष
उच्च शिक्षा - 32 वर्ष 6 महीने शेष
18 वर्ष रोजमर्रा के काम
जैसे भोजन,
स्नान, घर के
काम, यात्रा - 14 वर्ष 6 महीने शेष
10 वर्ष नौकरी
या काम - 4 वर्ष 6 महीने शेष
4 वर्ष आपके
लिए समय (2920 दिन i.e 70080 घंटे) - 0 वर्ष 6 महीने शेष
6 महीने मनोरंजन - 0 वर्ष 0 महीने
(जीवन समाप्त)
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
78 वर्ष कुल जीवन का अनुमानतः समय
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
78 वर्ष कुल जीवन का अनुमानतः समय
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
ईश्वर पुत्र आदिश्री अरुण का परामर्श :
वर्तमान में ज्यादातर
लोग जीवन का सबसे
मूल्यवान वस्तु "समय
" को छोड़ कर निराशामय
जिंदगी जी रहे
हैं और
वे इंतजार कर
रहे होते है
कि उनके जीवन
में कोई चमत्कार
होगा और वह उनके निराशामय
जिंदगी को बदल
देगा| हे मेरे
भाई ! वह चमत्कार
आज ही, अभी से
ही शुरू
होगा और उस
चमत्कार को करने
वाले व्यक्ति आप
ही स्वयं हैं
, क्योंकि उस चमत्कार
को आप के
अलावा कोई दूसरा
व्यक्ति नहीं कर
सकता|
इस शुरुआत के लिए
आपको अपनी सोच
व धारणाओं को बदलना
होगा, क्योंकि
“हमारे साथ वही
होता है जो
हम सोचते हैं
अथवा हम वही बन
जाते हैं जो
हमारी सोच होती
है |”
ईश्वर पुत्र आदिश्री अरुण